अरवल : नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने पर अरवल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से शहीद भगत सिंह चौक तक गुलाल एवं आतिशबाजी करते हुए जुलूस निकाला. दीपक शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने से देश के नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, रवि केशरी, शंकर सहनी , बबन कुमार, निपु पटेल, शंकर कुमार, कन्हैया कुमार, नीरज कुमार, संचिता नन्द, रणधीर कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन बिल देश के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से बिल पास हो जाने पर बिहार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव सत्येंद्र रंजन ने खुशी जाहिर की़
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा के संस्थापक सह भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद युवा हृदय सम्राट चिराग पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज और इस बिल को समर्थन करनेवाले सभी सांसदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.