30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत दिया गया प्रशिक्षण

अरवल : शहर के बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग के द्वारा चल रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस प्रशिक्षण जिले के 10 प्लस टू उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षकों एवं जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षक के रूप में मुन्नी मिश्रा, संजीत […]

अरवल : शहर के बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग के द्वारा चल रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस प्रशिक्षण जिले के 10 प्लस टू उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षकों एवं जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षक के रूप में मुन्नी मिश्रा, संजीत राज, चक्रवर्ती एवं पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट से जुड़ी बातों की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि छात्र अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक हो.

यातायात जागरूकता, सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लड़ाई, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, आपदा प्रबंधन और नैतिकता, संवेदनशीलता और सहानुभूति, बड़ों का आदर करना, मनोवृत्ति जागृत करने की भावना बनाकर कार्य को करना एवं अनुशासन में रहते हुए सभी तरह का कार्य करना इन सभी बातों के बारे में प्रशिक्षण देकर चयनित शिक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षक अपने-अपने चयनित विद्यालय में जायेंगे एवं छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत जो भी प्रशिक्षण दिया गया है, उसको छात्र-छात्राओं को बता कर प्रशिक्षित करेंगे. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है. महिलाओं को कमजोर या घटिया समझने के मनोविज्ञान में परिवर्तन कराना है. महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह को समाप्त करना है.
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सशक्त करना है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, संभाग प्रभारी सुषमा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें