21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदासी से दिलीप व वासिलपुर से संजय विजयी

अरवल : सदर प्रखंड की 12 पैक्स के हुए चुनाव की मतगणना सदर प्रखंड के लिए नगर भवन में शुरू हुआ. मतगणना निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू की गयी. मतगणना को लेकर निर्धारित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान पूरे दिन से देर शाम तक बाजार में […]

अरवल : सदर प्रखंड की 12 पैक्स के हुए चुनाव की मतगणना सदर प्रखंड के लिए नगर भवन में शुरू हुआ. मतगणना निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू की गयी. मतगणना को लेकर निर्धारित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान पूरे दिन से देर शाम तक बाजार में गहमागहमी का माहौल बना रहा.

प्रत्याशी के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत के बाद उनका स्वागत करने के लिए मतदान केंद्र के बाहर जमे रहे. वाहनों का काफिला भी सड़क पर लगा रहा, जिसके कारण कभी-कभी जाम की भी समस्या उत्पन्न हुई, लेकिन विजयी प्रत्याशी ही जाम से लोग परेशान नहीं हो, इसके लिए अपने समर्थकों को सड़क से हटाते देखे गये.
प्रत्याशी के समर्थक अपना उम्मीदवार कितना वोट से आगे है कितना से पीछे है इसके लिए मोबाइल के माध्यम से जानकारी लेते रहे. जैसे ही कट्टर समर्थकों को पता चलता था कि उनका प्रत्याशी हार रहा है, ऐसे समर्थक मायूस होकर लौट जा रहे थे, लेकिन जिन्हें यह पता हो जाता था कि उनका प्रत्याशी चुनाव जीत रहा है वह दोगुना उत्साहित हो जाते थे.
साथ ही नारेबाजी भी शुरू कर देते थे. विजय प्रत्याशियों के समर्थक भी अलग- अलग तरीके से जश्न मना रहे थे. वासिलपुर पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार के चुनाव जीतने पर उनके समर्थक निर्वाचित अध्यक्ष को कंधा पर लादकर घूम रहे थे, तो भदासी पंचायत के लिए निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जिस गाड़ी पर चुनाव जीतने के बाद निकले वह बरात में दूल्हा जाता है, उसी तरह से गाड़ी को सजाया गया था.
सदर प्रखंड में सबसे हॉट सीट वासिलपुर जहां गत तीन बार से अध्यक्ष रहे संजय कुमार चुनाव लड़ रहे थे और विजयी भी हो रहे थे. इस बार उन्हें कड़ी चुनौती मिली. उनके विरोधी राजेश कुमार को 255 मत प्राप्त हुआ, जबकि संजय कुमार को 257 मत प्राप्त हुआ. राजेश कुमार ने मतगणना की प्रक्रिया पर सवाल उठाया. दोबारा मतगणना भी हुई. बावजूद संजय कुमार निर्वाचित घोषित किया गया.
इसके चलते अन्य पंचायतों की मतगणना का कार्य भी प्रभावित हुआ, क्योंकि इसकी घोषणा तब हुई जब डीएम ने खुद मतगणना केंद्र आकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. संवाद प्रेषण तक अरवल सदर की 12 पंचायतों में से सात पंचायत का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है.
शेष पंचायतों की अभी मतगणना चल रही है. अब तक घोषित परिणाम के सकरी से पूर्व पैक्स अध्यक्ष को 587 मत मिला. कौशल सिंह 330 वोट से विजयी रहे. वासिलपुर से संजय कुमार को 257 मत मिला. दूसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार को 255 मत मिला. संजय कुमार दो वोट से विजयी घोषित किये गये. प्यारेचक धनेश कुमार को 708 मत प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे नंबर पर रहे सत्येंद्र नारायण सिंह को 267 मत मिला.
धनेश कुमार 471 मत से विजयी हुए. भदासी के पैक्स अध्यक्ष ने दिलीप कुमार को 596 मत मिला. द्वितीय स्थान पर रहे धर्मेंद्र कुमार को 271 मत प्राप्त हुआ. दिलीप कुमार 325 से विजयी घोषित किये गये. अमरा पैक्स से कामाख्या सिंह, रामपुर-बैना पैक्स से नवीन कुमार, सरौती पैक्स से धीरेंद्र कुमार व खभैनी से सूरज कुमार निर्वाचित हुए हैं.
कलेर प्रखंड की आठ पंचायतों के परिणाम किये गये घोषित
कलेर : प्रखंड क्षेत्र के पैक्स चुनाव के प्रथम चक्र के मतगणना में पिंजौर से अध्यक्ष पद के लिए सिधेश्वर राम को 573 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उत्तम सिंह कौशल को 277 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार सिधेश्वर राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 296 मतों से विजयी हुए.
ग्राम पंचायत इस्माइलपुर कोयल से अध्यक्ष पद पर योगेंद्र शर्मा को 293 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उषा देवी को 278 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार योगेंद्र शर्मा 15 मतों से विजयी हुए. ग्राम पंचायत उसरी से अध्यक्ष पद पर गुड्डू शर्मा को 704 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयनंदन सिंह को 636 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार 78 वोट से गुड्डू शर्मा विजयी हुए. ग्राम पंचायत दक्षिणी कलेर से मिथिलेश कुमार उर्फ सिंटू को 670 मत प्राप्त हुए. वह इनके प्रतिद्वंद्वी नागेंद्र राम को 22 मत मिले.
इस प्रकार 648 मत से मिथिलेश कुमार विजयी हुए. ग्राम पंचायत उत्तरी कलेर सिर्फआन खान को 299 मत प्राप्त हुए. वहीं के निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो तस्लीम को 292 मत मिले. इस प्रकार सात मतों से इरफान खान उर्फ भोला का विजयी हुए. ग्राम पंचायत मैनपुरा से संजय कुमार को 306 मत प्राप्त हुए.
वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी शशांक शेखर को 83 मत मिले. इस प्रकार संजय कुमार 218 मतों से विजयी हुए. ग्राम पंचायत कामता से दीपक कुमार को 495 मत मिले. वहीं के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कौशलेंद्र प्रताप शर्मा को 274 मत मिले. इस प्रकार 201 मतों से दीपक कुमार विजयी हुए. शेष बची आठ पंचायतों का मतगणना संवाद प्रेषण तक जारी थी.
सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य कलेर उच्च विद्यालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला दंडाधिकारी बृज किशोर पांडेय, अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिंह, अपर निर्वाचित पदाधिकारी विद्यावती कुमारी, अरुण कुमार, रामबाबू की देखरेख में मतगणना का कार्य शुरू हुआ. देर रात तक सभी पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें