29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

अरवल : सदर प्रखंड अरवल और कलेर में पैक्स चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुआ. मतदान के लिए सदर प्रखंड में 26 तो कलेर प्रखंड में 41 मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान हुआ. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना […]

अरवल : सदर प्रखंड अरवल और कलेर में पैक्स चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुआ. मतदान के लिए सदर प्रखंड में 26 तो कलेर प्रखंड में 41 मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान हुआ. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

हालांकि वासीलपुर स्थित जीए उच्च विद्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर से 10 लोगों को मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अधिसंख्य लोग शराब के नशे में थे और मतदान केंद्र पर दहशत फैलाकर पूछना चाह रहे थे.
वहीं मध्य विद्यालय, सकरी, इब्राहिमपुर मतदान केंद्र पर एक-एक प्रत्याशी के समर्थक द्वारा मतदाता को चाय पिलाते देख डीएम- एसपी ने उसे गिरफ्तार कर सदर थाने को सुपुर्द कर दिया. इसके अलावा और किसी मतदान केंद्र से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है.
इस बीच सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद कुल 52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मतदान किया. मतदान केंद्र पर कोई गलत नहीं कर सके. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर शस्त्र बलों को तैनात किया गया था.
इसके अलावे सेक्टर और जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी समय-समय पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये एवं तथा उचित दिशा- निर्देश देते दिखाई दिये. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. इसकी निगरानी खुद डीएम रवि शंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन भी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे.
सुबह से ही डीएम- एसपी एक साथ निकले और बसीरपुर मतदान केंद्र से निरीक्षण शुरू किया, जो पूरे अरवल और कलेर प्रखंडों के लगभग सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके अलावा एसडीएम किरण सीन पुलिस उपाधीक्षक शशिभूषण सिंह पुलिस अधीक्षक अभियान अयोध्या सिंह भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे.
मतदान शाम तीन बजे तक ही होना था, लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर 3 बजे तक लोग लाइन में लगे थे. 4:30 बजे तक मतदान करते रहे. मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी को लाकर नगर भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया, जहां आज मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा.
मतगणना की तैयारी पूरी, नौ टेबल पर आज होगी मतगणना
पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को नगर भवन में पैक्स चुनाव की मतगणना होगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. नगर भवन को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद सभी मतपेटी नगर भवन में रखा गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चुनाव प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से सभी मतपत्रों के मिलान के बाद मतगणना का कार्यक्रम आरंभ होगा. मतगणना के लिए नौ टेबल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर चार- चार कर्मी रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताया कि दोपहर तक चुनाव का परिणाम आना शुरू हो जायेगा. निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र वहीं पर दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें