मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड के नदौल स्थित ब्रजलाल प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को हेल्थ इज वेल्थ विषय पर परिचर्या का आयोजन किया गया. परिचर्या में भाग लेते हुए जहानाबाद के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद किशोर यादव ने कहा कि स्वस्थ तन मन के लिए लोगों को अपनी दैनिक क्रिया कलापों में बदलाव लाने की आवश्यकता है.
Advertisement
ब्रजलाल हाइस्कूल में हेल्थ इज वेल्थ विषय पर परिचर्या
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड के नदौल स्थित ब्रजलाल प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को हेल्थ इज वेल्थ विषय पर परिचर्या का आयोजन किया गया. परिचर्या में भाग लेते हुए जहानाबाद के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद किशोर यादव ने कहा कि स्वस्थ तन मन के लिए लोगों को अपनी दैनिक क्रिया कलापों में बदलाव […]
विद्यालय के प्राचार्य डाॅ महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि नदौल पिछड़ा इलाका है और यहां एक भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. इससे यहां इस तरह के आयोजन लगातार कराने की आवश्यकता है ताकि यहां के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके. विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी व शिशु कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार मंडल एवं धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
महिलाओं में हो रहे अत्याचार खिलाफ प्रदर्शन: मसौढ़ी. नारी जनशक्ति संघ मसौढ़ी के बैनर तले सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. साथ ही महिलाओं पर आये दिन घटित हो रही घटनाओं के खिलाफ महिलाओं को सजग हो इसका मुकाबला करने की नसीहत दी. प्रदर्शन तारेगना गोला से निकल पूरे नगर में घूमते हुए एक कोचिंग संस्थान में सभा में परिवर्तित हो गया. संघ की अध्यक्षा आशा किरण ने कहा कि नारी के बिना सृष्टि का निर्माण संभव नहीं है.
बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो आज नारी को बुरी नजर से देखते हैं. आये दिन राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों में नारी इनका शिकार हो रही हैं. हमें जरूरत है कि इसके प्रति लड़कियों को सजग होने की, ताकि इनका मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. मौके पर मुकुल शर्मा, प्रिंस सोनी एवं मंटू भारती समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement