27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, ग्रामीण गुस्से में

करपी (अरवल) : बिहार के अरवल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. घटना करपी थाना क्षेत्र के बैर बिगहा गांव की बतायी जा रही है. यहां सहदेव यादव (55 वर्षीय) एवं इनके पुत्र साहब यादव(18 वर्षीय) की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी. प्राप्त […]

करपी (अरवल) : बिहार के अरवल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. घटना करपी थाना क्षेत्र के बैर बिगहा गांव की बतायी जा रही है. यहां सहदेव यादव (55 वर्षीय) एवं इनके पुत्र साहब यादव(18 वर्षीय) की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों खेत से बुधवार को देर शाम काम कर लौट रहे थे. इसी बीच हाईटेंशन तार की चपेट में पिता सहदेव यादव आ गये. पिता को हादसे का शिकार हुआ देख, पुत्र उन्हें बचाने लगा जिसके बाद वह भी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और दोनों की मौत घटनास्थलपर ही हो गयी.

सूचना मिलते ही सारे गांव के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए एवं बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवा दी. जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी एवं उनके प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की जान जा रही है. उन्होंने कहा कि जितनी मृत्यु बीमारी से नहीं हुई है उससे ज्यादा मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है. यह घटना निंदनीय है. उन्होंने सरकार तथा बिजली विभाग से मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा की इस घटना के विरोध में आंदोलन किया जाएगा.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. वहीं जस्टिस पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें