अरवल : जिला उद्यान कार्यालय के द्वारा नगर भवन में महात्मा गांधी के 150वां जन्म दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि सभी लोग शिक्षा योजना के तहत अपने खेतों का प्रबंध करें. ताकि जल का बचाव किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जल जीवन एवं हरियाली योजना भी चलाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ 26 अक्टूबर को होना है.
Advertisement
किसान सही तरीके से करें खेती, तो कम लागत में हो सकता है ज्यादा मुनाफा : डीएम
अरवल : जिला उद्यान कार्यालय के द्वारा नगर भवन में महात्मा गांधी के 150वां जन्म दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि सभी लोग शिक्षा योजना के तहत अपने खेतों का प्रबंध करें. ताकि जल का बचाव किया जा […]
उन्होंने कहा कि जिले में खेती का बहुत बड़ा स्कोप है. किसान अगर सही तरीके से खेती करें तो कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. जिला में 10000 से अधिक आम का पौधा लगाया गया है. जो 3 वर्षों के बाद जिले को 50 करोड़ से ज्यादा आमदनी का स्रोत बनेगा. किसान ज्यादा से ज्यादा फल की भी खेती करें. ताकि कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सके.
डीएम ने प्रशिक्षण में आए सभी किसानों से अपील किया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जो योजना है उसका लाभ उठाएं. एवं अन्य किसानों को भी इस योजना के लाभ उठाने के प्रति प्रेरित करें. साथ ही उन्होंने उद्यान विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में घूम घूम कर किसानों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दें.
ताकि किसान योजना का लाभ उठा सकें. कार्यशाला का अध्यक्षता सहायक निदेशक उद्यान हृदा नंद चौधरी ने किया. संचालन पप्पू कुमार मधु ने किया. इस मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार उपस्थित थे. इस दौरान कृषि विज्ञान लोदीपुर से आये वैज्ञानिक एक के दास के द्वारा नयी तकनीक से खेती के बारे में विस्तार से जानकारी भी किसानों को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement