कलेर : परासी थाने के सकरी खुर्द गांव में कलेर के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पर टेंपो पर सवार दो युवकों ने कुदाल से हमला कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष इसके पूर्व में परासी के ही थानेदार थे.
कलेर में योगदान देने के करीब एक माह बाद वे किसी लंबित कांड का चार्ज देने के लिए परासी थाने में आये थे. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे परासी से आवश्यक कार्य निबटा कर जब कलेर लौट रहे थे, तो सकरी में विवाद हो गया. सकरी ग्राम हनुमान व एक अन्य युवक सड़क के बीच ऑटो पर बैठे हुए थे. इसी दौरान हमला किया गया़