28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में दुर्गापूजा की तैयारी जोर-शोर से

अरवल : शहर में दुर्गापूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. सभी पूजा समिति पूजा पंडाल के निर्माण में जोर-शोर से लगे हुए हैं. बस स्टैंड के पास एनएच 139 पर महावीर चौक स्थित रॉयल नाइट पूजा समिति इस वर्ष पूजा की तैयारी भव्य रूप से करने जा रही है. पूजा समिति के […]

अरवल : शहर में दुर्गापूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. सभी पूजा समिति पूजा पंडाल के निर्माण में जोर-शोर से लगे हुए हैं. बस स्टैंड के पास एनएच 139 पर महावीर चौक स्थित रॉयल नाइट पूजा समिति इस वर्ष पूजा की तैयारी भव्य रूप से करने जा रही है.

पूजा समिति के अध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि करीब डेढ़ लाख से ऊपर कि राशि से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल पूरी तरह काल्पनिक मंदिर का रूप होगा. 1972 में पहली बार महावीर चौक पर पूजा का आयोजन किया गया था तब से लगातार हर वर्ष शारदीय नवरात्र में पूजा का आयोजन किया जाता है.
पूजा पंडाल निर्माण बंगाल से आये कारीगर द्वारा कराया जा रहा है. जबकि पंडाल में स्थापित होने वाली मूर्ति का निर्माण विक्रम में कराया जा रहा है. पूजा समिति के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद व सचिव गिरि पासवान है. इसके अलावा 25 कार्यकारिणी सदस्य है जो दिन -रात पूजा के आयोजन में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें