अरवल : सिविल सर्जन सभाकक्ष में नवनियुक्त सभी एएनएम का उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम रवि शंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त एएनएम इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का लाभ उठाये व सही तरीके से पदाधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे कामों के बारे में जानकारी लें.
Advertisement
योजनाओं को धरातल पर लाने की आप सबकी है जिम्मेदारी
अरवल : सिविल सर्जन सभाकक्ष में नवनियुक्त सभी एएनएम का उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम रवि शंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त एएनएम इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का लाभ उठाये व सही तरीके से पदाधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे कामों के […]
डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के जितने भी योजना चल रहे हैं, उसको सही तरीके से धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका आप सबकी होती है. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे व बोर्ड भी लगायेंगे. डीएम ने कहा कि स्वास्थ विभाग के द्वारा जो भी महत्वपूर्ण योजना चलाया जा रहा है. उसका लाभ आमजनों तक पहुंचायेंगे.
खास करके पल्स पोलियो अभियान, बंध्याकरण अभियान विभिन्न प्रकार के टीकाकरण सहित सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं व इसके बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी एएनएम अपने निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र पर रहने का आदत डालेंगे, ताकि मरीजों का इलाज सही तरीके से हो सके. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जनार्दन प्रसाद, विद्या भूषण प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement