अरवल : स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्या भूषण प्रसाद ने जिले में चल रहे विभिन्न टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया. इन्होंने कुर्था करपी व वंशी प्रखंड में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कार्य करना सुनिश्चित करें. जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरते हुए हैं, उन पर कार्रवाई भी किया जायेगा.
Advertisement
टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
अरवल : स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्या भूषण प्रसाद ने जिले में चल रहे विभिन्न टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया. इन्होंने कुर्था करपी व वंशी प्रखंड में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कार्य करना […]
उन्होंने निरीक्षण के दौरान वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सबसे कम टीकाकरण किया जाना काफी चिंता का विषय बताया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वंशी को निर्देश दिया कि तेजी के साथ टीकाकरण कराएं व लक्ष्य को पूरा करें, नहीं तो वंशी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि करपी प्रखंड में एएनएम समय से टीकाकरण कार्य में नहीं जाती हैं.
सभी एएनएम को स्पेशल निर्देश जारी किया गया है कि समय से अपने केंद्र पर जाये और टीकाकरण का कार्य करें. ताकि टीकाकरण शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर सके. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा कई महादलित टोले में चल रहे टीकाकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया व एएनएम को कई निर्देश दिये गये. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement