मखदुमपुर : प्रखंड के निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को जीवका मखदुमपुर द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह का वित्तीय समावेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संगीता देवी व सीओ राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया, सीओ ने उपस्थित महिलाओं को बैंक लोन लेकर स्वालंबी बनने का आह्वान किया.
Advertisement
महिलाएं बैंक लोन लेकर स्वावलंबी बनें : सीओ
मखदुमपुर : प्रखंड के निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को जीवका मखदुमपुर द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह का वित्तीय समावेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संगीता देवी व सीओ राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया, सीओ ने उपस्थित महिलाओं को बैंक लोन लेकर स्वालंबी बनने का आह्वान किया. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि बैंक लोन लेकर खुद का रोजगार व घर परिवार को आगे बढ़ाएं. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संगीता ने जीवका का चर्चा करते हुए कहा कि जीवका से जुड़कर आज महिलाएं स्वावलंबी बन रही है. मौके पर विभिन्न बैंकों के द्वारा जीविका से जुड़ी महिलाओं के बीच एक करोड़ 85 लाख 50 हजार का लोन वितरण किया गया.
कार्यक्रम में जीविका के दीदियों ने पहुंचे अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीं जीविका के दीदियों ने कार्यक्रम में पधारे अतिथि को गुलदस्ता के जगह वृक्ष देकर स्वागत किया. दीदियों ने धरती को हरा -भरा बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर सुरभि सिन्हा, सुमन कुमार, वीरेंद्र शर्मा, केके शर्मा, सोनी कुमारी, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement