अरवल : गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना में पदस्थापित दिनेश बहादुर सिंह ने स्कूल वैन से अंग्रेजी शराब ले जा रहे चालक को भदासी पखरपुर मोड़ पर पीछा करके गिरफ्तार कर लिया. चालक प्रमोद कुमार तीन कार्टन शराब लेकर डिलीवरी करने जा रहा था. चालक से पूछताछ करने पर बताया कि वह रिशू कुमार के कहने पर शराब पहुंचा रहा था.
Advertisement
भिन्न जगहों से 26 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामद
अरवल : गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना में पदस्थापित दिनेश बहादुर सिंह ने स्कूल वैन से अंग्रेजी शराब ले जा रहे चालक को भदासी पखरपुर मोड़ पर पीछा करके गिरफ्तार कर लिया. चालक प्रमोद कुमार तीन कार्टन शराब लेकर डिलीवरी करने जा रहा था. चालक से पूछताछ करने पर बताया कि वह रिशू […]
सब इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने चालक के साथ रिशू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. मोबाइल पर शराब के कारोबारियों को लगातार फोन आने लगा, जिसके निशानदेही पर सल्फास उर्फ पप्पू , मनीष कुमार, रोशन कुमार, सभी जिनपुरा के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया.
उसके साथ मोबाइल लोकेशन और चालक को लेकर अकबरपुर से सटे लोदीपुर में छापेमारी किया गया, जहां से 23 कार्टन शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ अरवल व किंजर थाना में सब इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस छापामारी दल का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राम अयोध्या सिंह और उनकी टीम स्पेशल टास्क फोर्स ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement