अरवल : जलजमाव से मुक्ति अरवल शहर को नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने शहरवासियों को पानी -पानी कर दिया है. शहर की गलियों में जहां जलजमाव हो गया, वहीं एनएच 110 बालिका विद्यालय के पास जलजमाव दो फुट तक हो गया. इसके अलावा प्रखंड परिसर, गांधी पुस्तकालय, श्रम संसाधन विभाग के नियोजनालय कार्यालय के पास भी जलजमाव का नजारा देखा जा सकता है.
BREAKING NEWS
बारिश ने अरवल शहर की सफाई की खोली पोल
अरवल : जलजमाव से मुक्ति अरवल शहर को नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने शहरवासियों को पानी -पानी कर दिया है. शहर की गलियों में जहां जलजमाव हो गया, वहीं एनएच 110 बालिका विद्यालय के पास जलजमाव दो फुट तक हो गया. इसके अलावा प्रखंड परिसर, गांधी पुस्तकालय, श्रम संसाधन […]
शुक्रवार को हुई बारिश ने जहां जिले के किसानों को राहत दी है, वहीं शहरवासियों का जीवन नारकीय बना दिया है. शहर की कई गली ऐसी हैं जहां बारिश का पानी लगा हुआ है. शुक्रवार को 11 बजे दिन से करीब दो घंटे तक मूसलधार तेज बारिश हुई, जिसके कारण कई गलियों में पानी भरा हुआ है.
शहर के नौ नंबर स्यूलिस के पास, वार्ड संख्या 14 की गलियों में, एनएच 110 के पास, सब्जी बाजार, वार्ड नं छह और सात में, मोकरी वार्ड संख्या नौ में जहां -तहां गलियों में अच्छा-खासा जलजमाव है. वहीं वार्ड नं छह की गली में लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि पूरी गली में जलजमाव हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement