करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव पर बिहार राज्य सिख विकास समिति के सौजन्य से शहीदी गुरुपर्व के अवसर पर मीठी पानी शर्बत का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य सिख विकास समिति के उपाध्यक्ष सरदार उमेश सिंह एवं गुरुद्वारा साहिब के जत्थेदार सरदार रणविजय सिंह ने किया. शिक्षक सुभाष कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू सेवादारों ने सेवा दी.
Advertisement
शहीदी गुरुपर्व पर शर्बत का हुआ वितरण
करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव पर बिहार राज्य सिख विकास समिति के सौजन्य से शहीदी गुरुपर्व के अवसर पर मीठी पानी शर्बत का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य सिख विकास समिति के उपाध्यक्ष सरदार उमेश सिंह एवं गुरुद्वारा साहिब के जत्थेदार सरदार रणविजय सिंह ने किया. शिक्षक सुभाष कुमार […]
नि:स्वार्थ सेवा भाव से वहां से गुजरनेवाले आमजनों को ठंडी मीठी शर्बत पिलायी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते शेरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल दूबे ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी सिख समुदाय ऐसे पर्व एवं आयोजनों पर जनसेवा कर मनुष्यों को एक दूसरे की सेवा करने की भावना एवं सहयोग करने की सीख देते हैं.
सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के 413वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सिख समुदाय के सरदार राम सिंह, सरदार देवधारी सिंह, सरदार ब्रजेंद्र सिंह के अलावे हिंदू सेवादारों में रंजीत कुमार, छोटू प्रेम जी, संतोष विश्वकर्मा, अनिल साहू, विनय गुप्ता, श्रवण स्वर्णकार, रवि डीजे, रवि गुप्ता ने बस पड़ाव से गुजरनेवाले सभी वाहनों के मुसाफिरों को शर्बत पिलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement