किंजर (अरवल) : शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण किंजर मोड़ स्थित एचएस मार्च नामक रेडीमेड कपड़ों की बड़ी दुकान धूं-धूंकर जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह भारतीय सेना में भर्ती के लिए दौड़ तैयारी करने वाले ग्रामीण युवक जब सड़क से गुजर रहे थे, तो मॉल से निकलते हुए धुएं को देखकर मकान मालिक राहुल कुमार सिंह उर्फ पुट्टू को इसकी जानकारी दूरभाष द्वारा दी.
Advertisement
मॉल में आग से लाखों का माल जला
किंजर (अरवल) : शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण किंजर मोड़ स्थित एचएस मार्च नामक रेडीमेड कपड़ों की बड़ी दुकान धूं-धूंकर जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह भारतीय सेना में भर्ती के लिए दौड़ तैयारी करने वाले ग्रामीण युवक जब सड़क से गुजर रहे थे, तो मॉल से […]
इसके बाद मकान मालिक अविलंब अपने घर से मॉल के पास आये और उन्होंने मॉल मालिक कनईयाचक निवासी धर्मेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी. फिर स्थानीय थाना एवं अग्निशामक दस्ता को सूचना दी गई. सूचना पाकर किंजर थानाध्यक्ष देवकांत वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और कुर्था एवं महेंदिया से अग्निशामक की छोटी वाहन घटनास्थल पर पहुंची लेकिन छोटी दमकल से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.
प्रशासन ने अरवल से बड़ी वाली अग्निशामक वाहन मंगवायी और तब तक स्थानीय लोगों ने मॉल के मुख्य द्वार को खोलने की कोशिश की, लेकिन आग की लपट काफी तेज होने के कारण लोग हिम्मत नहीं जुटा पाये. इसके बाद लोग मॉल के तीन ओर की दीवारों को तोड़कर उसमें पानी की बौछार देने लगे और लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन मॉल के सभी कपड़े, दो एसी, तीन इन्वर्टर, तीन बड़ी बैटरियां, सीसीटीवी के सभी उपकरण एवं मॉल में लगी सभी डेकोरेशन पूरी तरह जलकर राख हो गयीं.
मॉल मालिक धर्मेंद्र कुमार के अनुसार लगभग ₹25 लाख रूपये की रेडिमेड कपड़े, साड़ी, लहंगा, चुनरी, कोट, पैंट सहित 12 लाख रुपये की मॉल का डेकोरेशन भी आग में पूरी तरह स्वाहा हो गया. मॉल मालिक ने बताया कि लगभग 8 माह पूर्व बड़ी शौक से इलाके के लोगों के लिए मॉल की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसे खोलने का साहस किया था. अब तक मॉल का इंश्योरेंस भी नहीं हो सका था और न ही बैंक का सीसी एकाउंट भी खुल पाया था. वहीं मकान मालिक राहुल कुमार सिंह उर्फ पुट्टू का कहना है कि मेरे मकान की छत आग की चपेट में आने से कई जगह क्रेक कर गयी है. साथ ही, तीन ओर की दीवारें भी टूट गयी हैं और फर्श में लगीं कीमती टाइल्स भी पूरी तरह बर्बाद हो गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement