अरवल : सदर थाना मुख्यालय में ईद-उल-फितर पर्व शांति पूर्ण माहौल में मने, इसके लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईद का पर्व एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है और समाज में रहने वाले हिंदू और मुसलमान भाइयों का यह दायित्व है कि शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल में इस पर्व को मनाये.
Advertisement
आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं ईद पर्व
अरवल : सदर थाना मुख्यालय में ईद-उल-फितर पर्व शांति पूर्ण माहौल में मने, इसके लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईद का पर्व एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है और […]
उन्होंने कहा कि यह पर्व मनुष्य के जीवन में खुशहाली का पैगाम लेकर आते हैं और इसे सद्भाव व मिल्लत के माहौल में मनाये. हम लोग सभी की यह जिम्मेदारी है. पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त है. उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं.
ऐसे लोगों को चिह्नत कर इसकी गुप्त सूचना थाने को दे, ताकि थाना ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सके. लोगों से अपील किया गया कि सभी लोग रमजान के पवित्र महीना के समापन के मौके पर आयोजित होने वाले इस पवित्र पर्व को आपस में मिलजुल कर मनाये. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी , दिनेश बहादुर सिंह, पूनम चौधरी, वार्ड पार्षद अरविंद कुमार, चंद्रभूषण सिंह, यदु चौधरी, संतोष कुमार, मो मोनुऊदीन अंसारी, मो मजहर आलम, उमैर अंसारी , राजू रंजन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement