10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल-जुल कर मनाएं ईद का त्योहार

मखदुमपुर/घोसी : मुस्लिम समुदाय के महान पर्व ईद को लेकर मखदुमपुर थाना परिसर और टेहटा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. टेहटा ओपी में ओपी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. ओपी अध्यक्ष ने लोगो से उनकी राय मांगी कि किस […]

मखदुमपुर/घोसी : मुस्लिम समुदाय के महान पर्व ईद को लेकर मखदुमपुर थाना परिसर और टेहटा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. टेहटा ओपी में ओपी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. ओपी अध्यक्ष ने लोगो से उनकी राय मांगी कि किस तरह से ईद को शांति माहौल में मनाया जाये. लोगों ने ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार राय को आश्वस्त करवाया कि ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनायी जायेगी. किसी भी हाल में कोई दिक्कत नहीं होगा.

इधर मखदुमपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष निखिल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर सीओ राजीव रंजन, जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, सुमित कुमार, शाहजहां खान, धर्मेंद्र यादव, मुन्ना सिंह, शारिक फतह, हिमायूं खान, मो लड्डू, मिथलेश राम, अन्तु यादव, दयानंद प्रसाद, जहांगीर आलम, मो आरज़ू, झूलन यादव, प्रेम कुमार पप्पू, राजेश कुमार आदि ने शिरकत किया.
इधर घोसी थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को कहा कि ईद पर्व आपसी सद्भाव के साथ मिल-जुलकर मनाये. बैठक मो शमसाद आलम, मो मूसा, नवीसेर आलम, मुकेश कुमार आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें