अरवल : नगर पर्षद के 25 वार्डों में साफ-सफाई का काम अधर में लटका हुआ है. कारण यह है कि साफ-सफाई का काम करने वाले मजदूरों को पिछले चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके कारण नगर पर्षद के सभी वार्डों में साफ-सफाई का काम अधर में लटका है. कुछ वार्ड में तो मजदूर साफ-सफाई कर दे रहे हैं, लेकिन कुछ वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने से कचरे का ढेर लगा है, जिसके दुर्गंध से कई वार्ड के लोग परेशान हैं.
Advertisement
कचरे का उठाव नहीं होने से फैल रही दुर्गंध
अरवल : नगर पर्षद के 25 वार्डों में साफ-सफाई का काम अधर में लटका हुआ है. कारण यह है कि साफ-सफाई का काम करने वाले मजदूरों को पिछले चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके कारण नगर पर्षद के सभी वार्डों में साफ-सफाई का काम अधर में लटका है. कुछ वार्ड […]
खासकर के वार्ड नंबर 21, 22, 23, 24 , बैदराबाद वार्ड नंबर 1, 2, 3 , असलानपुर अहियापुर वार्ड नंबर 16, 17, बैदराबाद उमैराबाद वार्ड नंबर 6, शाही मुहल्ला वार्ड नंबर 7, जनकपुर धाम वार्ड नंबर 6, अरवल बाजार, महावीर चौक, भगत सिंह चौक, प्रखंड परिसर में नियमित कचरे के उठाव नहीं होने से कचरे का ढेर लग गया है. साफ-सफाई एजेंसी के संचालक का स्पष्ट कहना है कि हम लोग कहां से मजदूरी का भुगतान करें. जिन मजदूरों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. वह मजदूर सफाई करने से सीधा इन्कार कर रहा है.
सफाई न होने से वार्ड पार्षद भी काफी परेशान दिख रहे हैं. वार्ड पार्षद भी सफाई करने के लिए नगर पर्षद के चक्कर काट रहे हैं, ताकि कचरा का उठाव हो जाये और वार्डवासियों को राहत मिले, लेकिन वह पार्षद के लाख प्रयास के बावजूद भी कचरे का नियमित उठाव नहीं हो पा रहा है.
यहां तक कि नगर पर्षद के उपाध्यक्ष खुद सफाई करवाने व कचरे उठाने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनका एक भी नहीं सुना जा रहा है. यह नगर पर्षद का काफी दुर्भाग्य है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी बृजकिशोर पांडेय ने बताया कि चार माह से मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके चलते मजदूर साफ-सफाई और कचरे का नियमित उठाव नहीं कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement