21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क पथ नहीं रहने से बेकार साबित हो रहा पुल

बड़े वाहनों का नहीं होता परिचालन बिना मुआवजा लिये जमीन लिखने को किसान तैयार नहीं वंशी, अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव के निकट पुनपुन नदी पर बने पुल का आज तक अप्रोच पथ नहीं बनने से लाखों रुपये की लागत से बना पुल बेकार साबित हो रहा है. पुल के […]

बड़े वाहनों का नहीं होता परिचालन

बिना मुआवजा लिये जमीन लिखने को किसान तैयार नहीं
वंशी, अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव के निकट पुनपुन नदी पर बने पुल का आज तक अप्रोच पथ नहीं बनने से लाखों रुपये की लागत से बना पुल बेकार साबित हो रहा है. पुल के अप्रोच पथ की मांग को लेकर कई बार स्थानीय किसान तथा जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई. किसान आज तक मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. बिना मुआवजा लिये जमीन को लिखने को किसान तैयार नहीं हैं, जिसके कारण तीन प्रखंडों को जोड़ने वाला यह पुल आज भी बेकार साबित हो रहा है. बताते चलें कि 14 अक्तूबर 1994 को सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड की स्थापना बड़ी तामझाम से हुई थी. पुल पर आज भी बड़े वाहनों का परिचालन नहीं होता.
पुल को पार करना दुर्घटना होने का निमंत्रण देना है. बरसात के दिनों में जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल चालक किसी प्रकार पुल को पार करने को विवश है. वहीं बड़े वाहन दूसरा रास्ता बदलकर आने -जाने को विवश हैं. प्रखंड प्रमुख महाराणा सिंह यादव ने बताया कि पुल के अप्रोच पथ को लेकर कई बार बैठक हुई लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण तीन प्रखंडों को जोड़ने वाला पुल बेकार साबित हो रहा है. पुल पर से कई बार वाहन भी पलट गये हैं, जिसके कारण इस पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन आज भी नहीं होता. भाजपा नेता सरदार रणविजय सिंह, रंजीत महाप्रभु , मंगरु दास, अनिल सिंह, पप्पू कुमार, संतोष शर्मा समेत अन्य लोगों ने शीघ्र ही जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह से पुल के अप्रोच पथ निर्माण करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें