अरवल : बिहार प्रशासनिक सेवा 1999 बैच के अधिकारी आलोक कुमार के आय से अधिक मामलों के स्रोत की जानकारी अरवल जिला प्रशासन से भी निगरानी विभाग ने मांगी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के आलोक कुमार अरवल में अपने पदस्थापन के दौरान कई पदों पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे थे. इनके विरुद्ध आय से अधिक स्रोत से काफी संपत्ति अर्जित करने का मामला निगरानी विभाग में दर्ज किया गया है. चला है कि आलोक कुमार अरवल में कार्यपालक दंडाधिकारी के अलावा परिवहन पदाधिकारी और कलेर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में भी कार्य कर रहे थे.
निगरानी विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इनकी प्रतिनियुक्ति के क्रम में कब और कहां रहे, साथ ही किस -किस पद पर प्रतिनियुक्त रहे और अपने वेतनमान और अन्य मदों से कितनी राशि की निकासी की यह जानकारी निगरानी विभाग खंगाल रहा है. आय से अधिक स्रोत के मामले में निगरानी विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर इनके विरुद्ध कांड अनुसंधान के दौरान सारे तथ्यों की जानकारी जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से की है. आलोक कुमार अनुमंडल कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी के अलावे परिवहन पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे थे. सातवें वेतनमान की सत्यापित कॉपी अभी मांग की गयी है.