31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों पर हमला करने वालों को मिले कड़ी सजा

अरवल ग्रामीण : लोकतंत्र के चौथे खंबे के रूप में कार्य करने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में वर्तमान सरकार विफल साबित हो रही है. इस सरकार के शासनकाल में आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जिसको रोकने के लिए सरकार द्वारा कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र […]

अरवल ग्रामीण : लोकतंत्र के चौथे खंबे के रूप में कार्य करने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में वर्तमान सरकार विफल साबित हो रही है. इस सरकार के शासनकाल में आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जिसको रोकने के लिए सरकार द्वारा कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार भय के वातावरण में कार्य करने को विवश है. लोकतंत्र के चौथा खंभा अगर कमजोर रहेगा तो लोकतंत्र की सही से विकास की कल्पना करना नामुमकिन होगा.

बीते रात आरा जिले के दो पत्रकारों के ऊपर वाहन के द्वारा कुचलने का कार्य किया गया है. उक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य परिषद सदस्य कुमार वैभव ने एक प्रेस बयान जारी कर कही. बीती रात आरा जिले के दो पत्रकार नवीन सिंह एवं विनोद सिंह के ऊपर वाहन द्वारा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने का कार्य किया गया है.

इस तरह के कृत्य की ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने घोर निंदा की है. मृतक पत्रकार की आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. मौके पर राकेश कुमार, आरती कुमारी, नीरज कुमार, अंकित कुमार, राकेश राय के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे.

मीडिया कमजोर हुआ तो लोकतंत्र के विकास की कल्पना करना नामुमकिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें