6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की बरात का था इंतजार, हादसे का हो गया शिकार, लौटी बरात

कलेर (अरवल) : इसे संयोग कहें या अनहोनी, एक बाप अपनी बेटी की बरात का इंतजार कर रहा था और इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और जिस घर में शहनाई गूंज रही थी वहां मातम पसर गया. हादसे के बाद बरात भी वापस […]

कलेर (अरवल) : इसे संयोग कहें या अनहोनी, एक बाप अपनी बेटी की बरात का इंतजार कर रहा था और इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और जिस घर में शहनाई गूंज रही थी वहां मातम पसर गया. हादसे के बाद बरात भी वापस लौट गयी. दुर्घटना ने न सिर्फ घराती और बराती को अंदर तक झकझोर दिया, बल्कि आसपास और दूरदराज में जिसने भी यह घटना सुनी उसका कलेजा मुंह को आ गया. बुधवार को यह हादसा हुआ कलेर थाना क्षेत्र के अमीर बिगहा ग्राम में, जहां अनिरुद्ध सिंह की बेटी की बरात कमता से आनेवाली थी. इसी को लेकर हर तरफ उत्साह था.

पूरा गांव खुशियों और जश्न में डूबा हुआ था. शादी की सारी तैयारी करने के बाद अनिरुद्ध सिंह भी बेटी की बरात के स्वागत में उत्सुक थे. जब शाम के सात बजे तो मन में उत्सुकता हुई की सड़क पर चलकर बरात का स्वागत किया जाये. इसी मंशा से वे सड़क पर पहुंच गये और किनारे में खड़ा होकर बरात का इंतजार करने लगे. परंतु होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. दाउदनगर की तरफ से मौत बनकर तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक ने रोड किनारे खड़े अनिरुद्ध सिंह को अपनी चपेट में ले लिया,

जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीणों ने घेर लिया. अपने कोग्रामीणों से घिरता देख चालक ट्रक को छोड़कर किसी तरह वहां से भाग निकला. इस घटना की सूचना जैसे ही घर पहुंची शहनाई की गूंज एकाएक बंद हो गयी. लोग सकते में थे कि अभी कुछ ही पल पहले जो व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की खुशी में इधर से उधर दौड़ा फिर रहा था, वह काल की गाल में कैसे समा गया. महिलाओं की विलाप से घर में उपस्थित हर किसी की आंखें गिली थी. वहीं, मृतक की पुत्री, जिसकी बरात आनेवाली थी, वह तो अपना होश ही खो बैठी. वह दहाड़ें मारकर पिता को पुकार रही थी, जिससे वहां मौजूद लोगों का कलेजा फट रहा था. कहां चंद पल पहले हाथों में मेहंदी रचा ससुराल जाने की खुशियां आंखों में संजो रही थी, उसे आंख से अब आंसूओं की अविरल धारा बह रही थी.

लोगों में फूटा गुस्सा, जाम की सड़क
हादसे के बाद लोगों का सब्र जवाब दे गया. परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व एनएच 139 को जाम कर दिया. गुस्सा इस कद्र था कि लोगों ने हादसे के जिम्मेदार ट्रक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि स्थानीय पुलिस लोगों से जाम हटाने का आग्रह कर रही थी, परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे. एनएच 139 पर जाम स्थल के दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की कतार लगी हुई थी. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक लोगों ने एनएच 139 को जाम से मुक्त नहीं किया था. वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप था.
हादसे के बाद लौटी बरात
सड़क हादसे में दुल्हन के पिता की मौत के बाद बराती पक्ष के लोग भी काफी मर्माहत थे व बगैर शादी के वहां से सभी लोग वापस अपने गांव कमता लौट गये. मृतक अनिरुद्ध सिंह के तीन पुत्र व एक पुत्री थी. तीनों पुत्रों की की शादी हो चुकी थी. पिता की मौत के बाद अब उस लड़की की शादी की सारी जवाबदेही भाइयों के कंधे पर आ गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel