पुलिस सप्ताह. तेलपा के खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन
Advertisement
करपी की टीम ने अरवल को दो गोल से हराया
पुलिस सप्ताह. तेलपा के खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन करपी(अरवल) : पुलिस सप्ताह के तहत शहर तेलपा के खेल मैदान पर आयोजित अरवल एवं करपी फुटबॉल टीम के बीच हुए रोमांचक मैच में दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. पहले हाफ तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी. खेल समाप्ति के 10 […]
करपी(अरवल) : पुलिस सप्ताह के तहत शहर तेलपा के खेल मैदान पर आयोजित अरवल एवं करपी फुटबॉल टीम के बीच हुए रोमांचक मैच में दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. पहले हाफ तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी. खेल समाप्ति के 10 मिनट पूर्व करपी टीम ने अरवल टीम के ऊपर एक गोल की बढ़त बना ली. खेल समाप्ति के एक मिनट पूर्व अरवल की टीम में करपी को एक गोल कर मामले को बराबर पर ला दिया. दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर था. अंत में पेनाल्टी से करपी की टीम ने अरवल टीम को दो गोल से हराया.
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में एएसपी अभियान अयोध्या सिंह ने कहा कि पुलिस-पब्लिक कम्युनिटी के तहत पूरे जिले में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य मकसद पब्लिक एवं पुलिस के बीच सामंजस्य को स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है. पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में लगी रहती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी परेशानी में बिना संकोच अपने क्षेत्रीय थाने में जाकर अपनी बात को रखें. किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है.
पुलिस आपकी सेवा के लिए ही बनी है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस कप्तान दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर अरवल जिले में पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. मैच में शहर तेलपा ओपी प्रभारी अनिल कुमार, अरवल फुटबॉल टीम के महासचिव राजीव रंजन, अरवल पुलिस लाइन के राजकुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सबा करीम, सुरेश ठाकुर, अरवल फुटबॉल टीम के इंदू भूषण कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement