अरवल : पुलिस सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला क्षेत्र में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया. इसके तहत ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के अलावे अन्य प्रकार की जानकारियां वाहन चालकों को दी गयी.
साथ ही गति सीमा के अंदर वाहन चलाने के लिए अपील की गयी. फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने के अलावे अन्य प्रकार की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है. जिंदगी अनमोल है, इसे सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ होर्डिंग बैनर के माध्यम से बताये गये एरो चिह्न को गंभीरता से अनुपालन करने के लिए कहा गया.
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, एनएच के सुरक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, मेजर कन्हैया सिंह, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी ओर पुलिस केंद्र, पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं महिला थाना में पौधारोपण किया गया.