मृतक के घर में मचा कोहराम, परिवार समेत आरोपित फरार
Advertisement
भूमि विवाद में युवक की हत्या
मृतक के घर में मचा कोहराम, परिवार समेत आरोपित फरार करपी(अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरान गांव में भूमि विवाद में पीटकर युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान इंदल कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रामजी यादव तथा नरेश यादव के बीच जमीन संबंधी विवाद […]
करपी(अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरान गांव में भूमि विवाद में पीटकर युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान इंदल कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रामजी यादव तथा नरेश यादव के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट की घटना में नरेश यादव का पुत्र इंदल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे परिजनों ने अरवल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने इसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के क्रम में युवक ने सोमवार की देर रात दम तोड़ दिया.
जख्मी के मरने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद रामजी यादव परिवार समेत अपना मकान बंद कर घर से फरार हो गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना के बाद रामजी यादव ने करपी थाना में नरेश यादव समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एक आवेदन दिया था लेकिन युवक की मौत के बाद जब पुलिस रामजी यादव के घर पहुंची तो घर में ताला लटका पाया. पुलिस के अनुसार मृतक के पक्ष की ओर से किसी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
मारपीट की प्राथमिकी
जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी निवासी रवींद्र यादव ने 20-25 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया है कि गौरक्षणी स्थित खलिहान के बगल में स्थित मैरेज हॉल में 18 फरवरी की रात बरात आयी थी. बराती पटाखा छोड़ रहे थे, जिससे उनके खलिहान में आग लग गयी. उन्होंने पुलिस तथा दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. साथ ही पटाखे छोड़ रहे लोगों को भी मना किया तो वे उनके साथ मारपीट करने लगे. जब दमकल की गाड़ी पहुंची तब उन्हें छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement