15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के िलए करें प्रेरित

आठ सुपर जोन, 23 जोन एवं 132 सेक्टराें में बांटा गया जिले को अरवल : 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसमें मानव शृंखला के सफल संचालन के लिए क्षेत्र के पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी एवं सुपर जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाल विवाह […]

आठ सुपर जोन, 23 जोन एवं 132 सेक्टराें में बांटा गया जिले को

अरवल : 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसमें मानव शृंखला के सफल संचालन के लिए क्षेत्र के पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी एवं सुपर जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. इसके तहत जिले क्षेत्र के राज्यस्तरीय मार्ग एवं जिला स्तरीय मार्ग के 131 किलोमीटर मार्ग पर मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा.
इसके लिए आठ सुपर जोन, 23 जोन एवं एक सौ 32 सेक्टराें में बांटा गया है. साथ ही कोषांग का भी गठन किया गया है. इसके तहत कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, सुख- सुविधा कोषांग, अनुश्रवण कोषांग व जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग का गठन किया गया है. जारी आदेश में मानव शृंखला के निर्माण का पूर्वाभ्यास 13 जनवरी को 11 बजे किया जायेगा. इसमें सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी अपने पूर्व निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहेंगे.
इसके लिए निर्देश जारी किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संपूर्ण विधि व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है एवं निर्देश जारी किया गया है कि दोनों पदाधिकारी भ्रमण सील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. साथ ही साथ सभी संबंधित थाना, ओपी अध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत रूट पर पेट्रोलिंग करते रहेंगे और यह ध्यान रखेंगे कि शृंखला टूटी ना हो सके. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी एवं सभी सरकारी -गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में कार्यरत सभी कर्मियों, प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रेरित करें. साथ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से सभी सेक्टर में 1 एएनएम, आशा की प्रतिनियुक्ति करेंगे. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पूरे कार्यक्रम का पर्यवेक्षक करने तथा मानव शृंखला के सफल कार्यान्वयन हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है. कलेर प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले मार्गों को 24 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके लिए सेक्टर पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. सदर प्रखंड के विभिन्न मार्गों के लिए 21 सेक्टर बनाये गये हैं.
करपी प्रखंड के विभिन्न मार्गों के लिए 16 सेक्टर बनाये गये हैं. कुर्था प्रखंड के लिए 17 सेक्टर बनाये गये हैं. इसी प्रकार जिला क्षेत्र के भिन्न-भिन्न मार्गों पर सेक्टर का निर्माण किया गया है. इसमें सेक्टर पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भली-भांति करने का निर्देश जारी किया गया है. मानव शृंखला के दौरान लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था करने के लिए जिम्मा सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें