औरंगाबाद की ओर से आ रहे गैस वाहन ने मारी टक्कर
Advertisement
बैदराबाद बस स्टैंड के समीप दुर्घटना में छात्र की हुई मौत
औरंगाबाद की ओर से आ रहे गैस वाहन ने मारी टक्कर अरवल : जिले क्षेत्र के बैदराबाद बस स्टैंड के समीप एनएच 98 पर सड़क पार करने के दौरान आठवीं क्लास के एक छात्र की औरंगाबाद की ओर से आ रही गैस वाहन की टक्कर से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना […]
अरवल : जिले क्षेत्र के बैदराबाद बस स्टैंड के समीप एनएच 98 पर सड़क पार करने के दौरान आठवीं क्लास के एक छात्र की औरंगाबाद की ओर से आ रही गैस वाहन की टक्कर से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बेलाबिगहा गांव के बिक्की कुमार (15 वर्ष) जो राजकीय मध्य विद्यालय बैदराबाद का आठवीं क्लास का छात्र था. बैदराबाद स्टैंड के समीप सड़क पार करने के दौरान एक गैस वाहन की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गये, इसके कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना पाकर सदर बीडीओ अरविंद कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार वत्स घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली एवं मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गैस वाहन औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही वाहन के चपेट में सड़क पार करने के दौरान विक्की कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर सुनकर बेलाबिगहा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
अरवल : जिले क्षेत्र के बैदराबाद बस स्टैंड के समीप एनएच 98 पर सड़क पार करने के दौरान आठवीं क्लास के एक छात्र की औरंगाबाद की ओर से आ रही गैस वाहन की टक्कर से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बेलाबिगहा गांव के बिक्की कुमार (15 वर्ष) जो राजकीय मध्य विद्यालय बैदराबाद का आठवीं क्लास का छात्र था. बैदराबाद स्टैंड के समीप सड़क पार करने के दौरान एक गैस वाहन की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जहानाबाद सदर. जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग वारदातों में चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में नगर थाना क्षेत्र के निजामुदीनपुर के श्रवण कुमार एवं भेलावर ओपी क्षेत्र के पिंजौरा के चंदन कुमार घायल हो गया. वहीं सड़क दुर्घटना में नगर थाना क्षेत्र के दमोदरपुर के रेखा कुमारी एवं पूजा कुमारी घायल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement