21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा कोहरे का कहर

कुर्था अरवल : घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को भी सुबह कोहरे से पूरा आसमान ढका हुआ था. कुहासे का आलम यह रहा कि दोपहर तक धूप दिखाई नहीं पड़ी. सुबह 10 बजे तक तो सड़कों पर कुहासे का ही साम्राज्य था. गाड़ियां दिन में भी बल्ब जलाते हुए रेंग रही थीं. […]

कुर्था अरवल : घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को भी सुबह कोहरे से पूरा आसमान ढका हुआ था. कुहासे का आलम यह रहा कि दोपहर तक धूप दिखाई नहीं पड़ी. सुबह 10 बजे तक तो सड़कों पर कुहासे का ही साम्राज्य था. गाड़ियां दिन में भी बल्ब जलाते हुए रेंग रही थीं. ऐसे में राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.

दो पहिया वाहन चालकों के सामने और भी परेशानियां उत्पन्न हो रही थीं. एक ओर उन्हें कोहरे से परेशानी हो रही थी तो दूसरी ओर ठंड भी उन्हें हलकान कर रहा था. इस मौसम में अति आवश्यक कार्यवश ही लोग अपने घरों से निकल रहे थे. घने कोहरे के कारण रैन बसेरों में ठहरे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कोहरे के प्रकोप के कारण दुकानें भी देर से खुली. ग्रामीण इलाके से कुर्था मानिकपुर व मोतेपुर बाज़ार समेत इर्द-गिर्द के लोगो को खरीददारी करने आने वाले लोग भी दोपहर के बाद से ही आये. इससे दुकानदारी प्रभावित रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप इसी तरह कुछ दिन और लोगों को परेशान करता रहेगा.

अरवल में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था : कड़ाके की ठंड के बाद भी प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ठंड से मजदूर व यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड मुख्यालय या बाजार में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लालबहादुर शास्त्री, पूर्व मुखिया लालदेव सिंह यादव, वंशी प्रखंड प्रमुख महाराणा प्रसाद, शंभु यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने जिले के हाट बाजार, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें