कुर्था अरवल : घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को भी सुबह कोहरे से पूरा आसमान ढका हुआ था. कुहासे का आलम यह रहा कि दोपहर तक धूप दिखाई नहीं पड़ी. सुबह 10 बजे तक तो सड़कों पर कुहासे का ही साम्राज्य था. गाड़ियां दिन में भी बल्ब जलाते हुए रेंग रही थीं. ऐसे में राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
दो पहिया वाहन चालकों के सामने और भी परेशानियां उत्पन्न हो रही थीं. एक ओर उन्हें कोहरे से परेशानी हो रही थी तो दूसरी ओर ठंड भी उन्हें हलकान कर रहा था. इस मौसम में अति आवश्यक कार्यवश ही लोग अपने घरों से निकल रहे थे. घने कोहरे के कारण रैन बसेरों में ठहरे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कोहरे के प्रकोप के कारण दुकानें भी देर से खुली. ग्रामीण इलाके से कुर्था मानिकपुर व मोतेपुर बाज़ार समेत इर्द-गिर्द के लोगो को खरीददारी करने आने वाले लोग भी दोपहर के बाद से ही आये. इससे दुकानदारी प्रभावित रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप इसी तरह कुछ दिन और लोगों को परेशान करता रहेगा.