अरवल ग्रामीण : पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को शहर में अवस्थित व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के लिए आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस दौरान एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने स्वयं सुरक्षा का कमान संभालकर जिला सीमा में प्रवेश करने के पूर्व चाक-चौकसी बरती गयी. इस अवसर पर शहर के सभी मार्गों पर पुलिस की व्यापक रूप से तैनाती की गयी थी. सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में मुश्तैदी के साथ अपने जिम्मेदारी का पालन किया.
इस दौरान शहर में आने-जाने वाली वाहनों पर पूरे दिन पैनी नजर रखा गया. वहीं डीएम सतीश कुमार सिंह ने भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी कई प्रकार के सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उन्हें किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका भरपूर ख्याल रखा.
हालांकि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कुछ ही घंटे व्यवहार न्यायालय में रूककर न्यायालय से संबंधित समस्याओं से रु-ब-रु हुए.