कलेर (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र की बेलसार पंचायत के वार्ड संख्या-11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत महत्वपूर्ण योजना हर घर नल का जल उपलब्ध कराये जाने को लेकर भूमि-पूजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुखिया विक्रम पासवान एवं वार्ड सदस्य रूपा देवी ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी.
इस मौके पर वहां समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शुद्ध नल का जल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है. दूषित जल से अनेकों प्रकार की बीमारियां होती है. उन्होंने अपील की कि सभी वार्ड के सभी लोग अपने-अपने घरों में अति शीघ्र शौचालय का निर्माण करवा लें जहां शौचालय से वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रहेगा. वहीं शुद्ध जल से बीमारियां नहीं होगी.
इस तरह अगर वार्ड में शौचालय और शुद्ध नल का जल मिलने लगे तो इस वार्ड क्षेत्र में निवास करने वाले सभी लोग स्वस्थ रहेंगे. इस मौके पर मुखिया विक्रम पासवान ने कहा कि इस योजना को पूरा हो जाने के बाद बेलसार गांव में रहने वाले तकरीबन दो सौ घरों के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध होगा. उन्होंने आह्वान किया कि वार्ड के निवासी आपस में मिलकर इस वार्ड को ओडीएफ घोषित करने में जुट जाएं जिससे कि यह वार्ड पूरे प्रखंड क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएं. सभी लोग के अपने-अपने घरों में शीघ्र ही नल जल का सुविधा मिलने लगेगा. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, पंचायत सचिव श्री चंद्रेश्वर शर्मा, वार्ड सचिव जय प्रकाश कुमार, सरपंच संजीत कुमार, मनोज शर्मा, श्रीमन शर्मा, धनंजय शर्मा आदि लोग मौजूद थे.