अरवल ग्रामीण : डीएसपी शैलेंद्र कुमार अने अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध की बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी थानों के कार्यों की समीक्षा की एवं सभी थानाध्यक्षों को फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने तथा मुख्यमंत्री के जिले में यात्रा को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित मामले का अविलंब निष्पादन करने एवं संदिग्ध व्यक्ति का संदेह होने पर पूरी तरह जांच कर पूछताछ करने का निर्देश दिया. बैठक में अभियुक्तों को गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाने तथा सभी बैंकों को एटीएम एवं पेट्रोल पंप पर सुरक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उन्होंने जिले में शराबबंदी को लेकर सूचना संग्रह कर शराब सेवन करने वाले, बेचने वाले को गिरफ्तार करने तथा बाहर के जिले से शराब का आयात पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया. वहीं सभी थानों को बाल विवाह एवं दहेज लेकर शादी करने वाले के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में इंस्पेक्टर रंजीत कुमार वत्स, संतोष कुमार, अवधेश कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.