कार्यक्रम . शहर के गांधी मैदान में समागम सहयोग सहभोज का हुआ आयोजन
Advertisement
दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए आगे आएं लोग
कार्यक्रम . शहर के गांधी मैदान में समागम सहयोग सहभोज का हुआ आयोजन बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए सहयोग सहभोज का आयोजन अरवल ग्रामीण : शहर के गांधी मैदान में बाल विवाह व दहेज प्रथा के उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से शिक्षा विभाग की ओर से समागम सहयोग सहभोज का […]
बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए सहयोग सहभोज का आयोजन
अरवल ग्रामीण : शहर के गांधी मैदान में बाल विवाह व दहेज प्रथा के उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से शिक्षा विभाग की ओर से समागम सहयोग सहभोज का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीएम सतीश कुमार सिंह व एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन और नशामुक्त समाज निर्माण के लिए आगे आकर सराहनीय काम किया है. शराबबंदी के बाद लोग अपने परिवार व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सोचने लगे हैं.
उन्होंने पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को आगे आकर कार्य करने का आह्वान किया. वहीं बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को समाज से मिटाने के लिए सभी समुदाय के लोगों से 21 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. मगध प्रमंडल के आयुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम चलाने से अन्य जिलों के लोगों को भी सीख मिलेगी. बाल विवाह व दहेज प्रथा के कारण कई घर परिवार उजड़ जाते हैं. बच्चियां बाल विवाह की चपेट में आकर उचित शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती है. इस कलंक को मिटाने के लिए हम सभी को अपनी सोच में बदलाव करना होगा.
उन्होंने जिला प्रशासन को टास्क फोर्स का गठन कर इस दिशा में कदम उठाने के लिए निर्देश दिया. समय-समय पर टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिला प्रखंड व पंचायत स्तर पर करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
आयुक्त ने शिक्षा विभाग को खासकर निर्देश दिया कि मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय में ड्रॉपआउट रजिस्टर रखे व उसमें वर्ग आठ से ऊपर वाले नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अंकित करें. एक माह तक अनुपस्थित रहने वाले खासकर छात्राओं को अंकित करें व अनुपस्थित रहने के कारणों को उनके घर जाकर पता करें. वहीं डीएम ने कहा कि 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेकर बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन कार्य को सफल बनाएं.
डीएम ने कार्यक्रम के बाद बाल विवाह व दहेज उन्मूलन से संबंधित शपथ पत्र पढ़कर संकल्प दुहराया. वहीं एसपी ने दहेज लेने व बाल विवाह करनेवाले लोगों के बारे में जिला प्रशासन व पुलिस को सूचित करने के लिए लोगों से आह्वान किया. इस मौके पर एसडीओ, डीएसपी, डीडीसी, डीपीआरओ, जदयू जिलाध्यक्ष, जिप अध्यक्ष, सीएस के अलावे अन्य पदाधिकारी व जन-प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement