करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र की खजुरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 रामापुर मुशहरी में मंगलवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन के लिए भूमि पूजन किया गया. वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्या जसिया देवी ने भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि शुद्ध नल का जल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है. दूषित जल से अनेकों प्रकार की बीमारियां होती हैं.
इन्होंने अपील की कि सभी वार्ड के सभी लोग अपने-अपने घरों में अति शीघ्र शौचालय का निर्माण करा लें, जिससे वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रहेगा वहीं शुद्ध जल से बीमारियां नहीं होगी. इस तरह अगर वार्ड में शौचालय और शुद्ध नल का जल मिलने लगे तो इस वार्ड क्षेत्र में निवास करने वाले सभी लोग स्वस्थ रहेंगे. वार्डवासी मिलकर वार्ड को एक स्वच्छ वार्ड घोषित करने में अपना सहयोग दें. इस मौके पर शंभु यादव, विजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.