कलेर (अरवल) : महेंदिया बाजार से करीब 200 मीटर की दूरी पर मेहंदिया नटबिगहा के समीप सड़क दुर्घटना में एक फौजी की मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान अखिलेश कुमार ग्राम महापुर बारा थाना रामपुर चौराम जिला अरवल के रूप में की गयी है. इसके बारे में बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे मृतक अखिलेश कुमार अपने ससुराल कलेर थाने के आगनूर बाइक से जा रहा था. वह जैसे ही मेहंदिया स्थित नटबिगहा के करीब पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने धक्का मार दिया,
जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि ठंड का मौसम होने के कारण वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना पाकर महेंदिया थानाध्यक्ष स्वराज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं मृतक के परिजनों को सूचना भेजवाया. अगले सुबह मृतक अखिलेश के शव को अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक की शादी करीब नौ माह पहले ही नूर निवासी संजय सिंह की पुत्री अंकिता से हुई थी.
मृतक तीन दिन पूर्व ही दो माह की छुट्टी लेकर अपने घर आया था लेकिन होनी को और कुछ ही मंजूर था. मृतक के पिताजी 15 वर्ष पूर्व ही गुजर गये थे और मात्र घर के अभिभावक के रूप में इनकी माता थीं, जो बच्चों का मार्गदर्शन करती थीं. पति के बाद पुत्र की मौत ने बुढ़ापे की उनकी बची-खुची उम्मीद भी समाप्त कर दी. इस घटना की चर्चा कलेर ही नहीं बल्कि पूरे अरवल जिले में हो रही है.