आरा.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त अंजुु कुमारी, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस विशेष अवसर पर भोजपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी द्वारा इन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की गयी. कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. वहीं कावेरी मोहन ने दहेज गीती एवं जागो बहनों जागो बहनों की प्रस्तुति देकर महिलाओं को जागरूकता का संदेश दिया. इसके अलावा नारी कविताक्षतार काटो तरकुल काटो जैसे प्रेरणादायक गीतों ने समां बांध दिया. इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया़ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, खेल, जीविका, स्वच्छता और नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर पुष्पांजलि शर्मा प्रखंड समन्वय, शिवानी जायसवाल, कार्यपालक सहायके, रंजू कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक और शीला देवी, स्वच्छताकर्मी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

