आरा.
मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में प्रगति यात्रा के क्रम में 10 प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए घोषणा की गयी थी. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त घोषणा को अमल में लाते हुए आरा सदर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के पुराने एवं जर्जर भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि वहां नये एवं आधुनिक भवन का निर्माण किया जा सके. इसके साथ ही प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय उदवंतनगर के लिए स्थल का स्थलीय सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले के शेष प्रखंडों में भी नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों के निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाएं विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं. नये भवनों के निर्माण से प्रखंड-सह-अंचल स्तर पर प्रशासनिक कार्यों के संचालन में सुविधा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

