आरा.
जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री बिहार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जीरो माइल–पातर सड़क चौड़ीकरण एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को जीरो माइल–असनी सड़क चौड़ीकरण कार्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही नगर क्षेत्र में, विशेषकर बाजार समिति एवं जीरो माइल क्षेत्र में अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उदवंतनगर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

