पीरो.
पीरो नगर स्थित मां पीटन देवी मंदिर पूजा समिति का पुनर्गठन कर लिया गया है. हरिहर धाम परिसर में आयोजित स्थानीय लोगों और समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई, जिसमें अगले दो वर्षों के लिए नवगठित पूजा समिति का अध्यक्ष सर्व सम्मति से दीपक आर्य को चुना गया. इसके अलावा सत्यम केसरी और दिलीप पांडेय को उपाध्यक्ष, कृष्णा प्रसाद व जोगिंदर कुमार को कोषाध्यक्ष, विकास कुमार व सौरव कुमार को मीडिया प्रभारी, सोनू बजरंगी व संदीप केसरी को सचिव तथा भोला राजन और तनु चौरसिया को महामंत्री बनाया गया. मुकेश केसरी, सुधीर केसरी, भोला गुप्ता व अभिषेक केसरी को संरक्षक जबकि टुन्नु प्रसाद, विकास कुमार, अमित वर्मा, नंदू शर्मा, संजय, पंकज, टिंकू, रवि गुप्ता वार्ड पार्षद, समाज सेवी अमित गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, वीरेंद्र मधेशिया, अमन गुप्ता मिट्ठू को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने मन्दिर की गरिमा, मर्यादा और प्रतिष्ठा की निरंतरता को गति देने, श्रद्धालुओं को माता की महिमा बताने और नगरवासियों पर मां पीटन देवी का आशीर्वाद सदैव बनी रहे इसके लिए सभी निर्वाचित लोगों के द्वारा सामूहिक प्रयास और समर्पण भाव से कार्य किए जाने की प्रतिबद्धता दोहरायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

