7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpur News:एचपीवी वैक्सीनेशन के बाद दो छात्राओं की तबीयत फिर बिगड़ी

मध्य विद्यालय हसनबाजार में गुरुवार को लगाये गये एचपीवी (ह्यूमन पापिलोमा वायरस) टीकाकरण के बाद बीमार पड़ी छात्राओं में से दो की तबीयत शनिवार को फिर से बिगड़ गयी.

पीरो. मध्य विद्यालय हसनबाजार में गुरुवार को लगाये गये एचपीवी (ह्यूमन पापिलोमा वायरस) टीकाकरण के बाद बीमार पड़ी छात्राओं में से दो की तबीयत शनिवार को फिर से बिगड़ गयी. परिजनों द्वारा उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम पीरो पहुंची. टीम ने टीकाकरण के बाद उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं की बारीकी से जांच की. टीकाकरण में शामिल एएनएम मीना कुमारी, अंजली कुमारी और प्रियंका कुमारी से टीकाकरण की प्रक्रिया और लक्षणों की विस्तृत जानकारी ली गयी. डॉ. सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान छात्राएं सोनाली और सोनाक्षी की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें आरा रेफर किया गया था, जहां से उन्हें एम्स भेज दिया गया. अन्य छात्राओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था. शनिवार को दो और छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीरो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. रवि कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. जांच टीम में डॉ. मदन चंद्रा, कोल्ड चैन मैनेजर राकेश कुमार ठाकुर, यूनिसेफ एसएससी संजय, सीएचओ आर्यन कुमार और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे. टीम टीकाकरण के बाद लक्षणों और प्रतिक्रिया की वैज्ञानिक पड़ताल कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel