18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news : दो लाल डिब्बे वाली स्पेशल ट्रेन से अब की जा रही टिकट चेकिंग

अगर दानापुर मंडल में आप बिना टिकट ट्रेनों से यात्रा करते हैं, तो खैर नहीं है. क्योंकि, अब लाल रंग की स्पेशल ट्रेन में बैठकर विशेष टीम मंडल के अलग-अलग इलाकों में जाकर टिकट चेकिंग अभियान चलाने के साथ जुर्माना वसूलेगी.

आरा. अगर दानापुर मंडल में आप बिना टिकट ट्रेनों से यात्रा करते हैं, तो खैर नहीं है. क्योंकि, अब लाल रंग की स्पेशल ट्रेन में बैठकर विशेष टीम मंडल के अलग-अलग इलाकों में जाकर टिकट चेकिंग अभियान चलाने के साथ जुर्माना वसूलेगी. इतना ही नहीं, अगर जो यात्री जुर्माना नहीं देंगे, उनको रेलवे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी के पास पेश किया जायेगा. उक्त कड़ी में गुरुवार को आरा जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसी बोगी व स्लीपर कोच में बिना टिकट सफर करने के आरोप में 14 लोगों को पकड़ा गया.

जुर्माने की वसूली और बांड पर छोड़े गये बेटिकट यात्री

आरा जंक्शन पर गुरुवार को ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. उक्त अभियान में टिकट निरीक्षक के साथ-साथ आरपीएफ के जवान साथ थे. बता दें कि सुबह के समय पंजाब मेल, श्रमजीवी, लोकमान्य तिलक समेत कई ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गयी. टिकट जांच के दौरान बिना टिकट सफर करने वालों को पकड़ा गया. सभी लोगों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां रेलवे एक्ट के तहत करीब 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया व जुर्माने की राशि वसूली गयी. फिर रेलवे नियम के तहत बांड पेपर भरवाकर छोड़ दिया गया.

लाल गाड़ी में होंगे दो डिब्बे

सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर लगाम लगे, इसको लेकर यह लाल गाड़ी दानापुर डिवीजन में चलती रहेगी. इस लाल गाडी में दो डिब्बे शामिल किये गये हैं, जो मुख्य रूप से स्पेशल टिकट जांच ट्रेन बनायी गयी है.

26 स्टाफ व 15 आरपीएफ जवान रहेंगे शामिल

रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि उक्त लाल गाड़ी में 26 स्टाफ के साथ 15 की संख्या में आरपीएफ के कर्मचारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वातानुकूलित कोच में दैनिक यात्री मासिक पास लेकर सफर करते हैं. वैसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

बेटिकट यात्रियों को सताने लगा लाल गाड़ी का भय

आरा जंक्शन और कुल्हड़ियां स्टेशन पर बुधवार को स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था, जहां से करीब 300 लोगों को पकड़ा गया. वहीं, बिहटा स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान करीब चार सौ यात्री पकड़े गये थे. सभी को लाल गाड़ी में बैठाकर दानापुर ले जाया गया था, जहां सभी लोगों से ढाई लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel