सहार.
स्थानीय पुलिस ने सोन नदी चेकपोस्ट से एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पुलिस ने सहार सोन नदी चेकपोस्ट पर शराब पीकर हंगामा करने के मामले में अरवल जिला के बेदराबाद निवासी राजनाथ चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. जिसे शराब पीने की पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में लिया गया. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जितेन्द्र कुमार को न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

