आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फोरलेन स्थित अहिरा बाबा के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड नंबर-7 निवासी बच्चा लाल यादव के 50 वर्षीय पुत्र रामाशंकर यादव है. वह किसान थे. इधर, मृतक के भाई खेतन यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह शौच करने के लिए फोरलेन स्थित अहिरा बाबा के समीप सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गई. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार मे मां व दो बहन शीला कुमारी, मीरा कुमारी एवं एक भाई खेदन यादव है. उसकी मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

