19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी चला धर्मकांटा पर प्रशासन का डंडा, तीन पर प्राथमिकी

नियम विरुद्ध कार्य के लिए 16 लाख रुपये का जुर्माना किया गया

कोईलवर.

सोन नदी के तटवर्तीय इलाकों में नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से चल रहे धर्मकांटा पर दूसरे दिन भी प्रशासन का डंडा चला. इस बार कार्रवाई रात के अंधेरे में हुई, जिससे उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस कार्रवाई के दौरान तीन धर्मकांटाें पर नियमों के विरुद्ध कार्य करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही इन धर्मकांटा पर अवैध तरीके से बालू के भंडारण और उसके बिक्री को लेकर लगभग 16 लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है. जिन धर्मकांटा पर जुर्माना लगाया गया है, उसमें कोईलवर थाना क्षेत्र में संचालित जय बाबा विश्वकर्मा, श्रीरामकृष्ण धर्मकांटा और जय मां दुर्गा इंटरप्राइजेज शामिल हैं. इस बाबत बात करते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि नासरीगंज-सकडडी स्टेट हाइवे पर संचालित हो रहे धर्मकांटा पर अवैध गतिविधि संचालित हो रही हैं, जिसमें ओवरलोड बालू लदे ट्रकों से बालू की कटिंग, अवैध बालू भंडारण और उसका चोरी छिपे ट्रैक्टर से बिक्री शामिल है. सूचना की पुष्टि के बाद सदर एसडीपीओ-2 जिला खनन पदाधिकारी, भोजपुर और खान निरीक्षकों के साथ शनिवार-रविवार की देर रात कोईलवर थानान्तर्गत संचालित धर्मकांटा पर एक साथ छापेमारी की गयी, जो रविवार अहले सुबह तक चली. इस दौरान तीन धर्मकांटा को नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया. जिसके बाद सभी पर कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उनपर लगभग 16 लाख रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया.

दो दिन में दूसरी कार्रवाई,1.12 करोड़ जुर्माना

भोजपुर पुलिस और खनन विभाग द्वारा दो दिनों में यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले शुक्रवार को हुई कार्रवाई में एक दर्जन धर्मकांटा पर कार्रवाई हुई थी जिन पर लगभग एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया था. इनमें नौ धर्मकांटा चांदी थाना क्षेत्र में और तीन संदेश थाने में संचालित हो रहे थे. सभी पर चांदी और संदेश में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद रविवार की भोर हुई कार्रवाई में कोईलवर थानान्तर्गत संचालित तीन कांटों पर कार्रवाई हुई, जिनसे 16 लाख रुपये जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दो दिनों की कार्रवाई में अबतक 15 धर्मकांटा पर कार्रवाई हुई है जिसपर एक करोड़ 12 लाख रुपये जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.

कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा बालू कटिंग का खेल

इधर दो दिनों में 15 धर्मकांटा पर एक करोड़ 12 लाख रुपये जुर्माना और प्राथमिकी के बाद भी धर्मकांटा पर बालू कटिंग का खेल बदस्तूर जारी है.शुक्रवार से रविवार की भोर तक हुई कार्रवाई के बाद भी रविवार की शाम से ही धर्मकांटो पर बालू लदे ट्रकों से बालू कटिंग का खेल शुरू हो गया.सकडडी मोड़ से संदेश तक मे दो दर्जन से अधिक की संख्या में संचालित हो रहे धर्मकांटा पर ट्रकों से बालू कटिंग का खेल और ट्रैक्टरों से उसकी बिक्री बदस्तूर जारी रहा. पहले भी हुई थी कार्रवाई, फिर धराये कोईलवर थानांतर्गत जिन धर्मकांटा पर कार्रवाई हुई है वे पहले से ही दागी रहे हैं. नियमो की अनदेखी कर ट्रकों से बालू कटिंग, अवैध तरीके से बालू का भंडारण और उसकी बिक्री को लेकर इनपर कोईलवर थाने में पहले भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि पूर्व में नियम विरुद्ध तरीके से धर्मकांटा संचालित करने के आरोप में इन सभी पर वर्ष 2024 में कांड संख्या 438/24 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बावजूद इसके ये अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहे, जिसके बाद पुनः इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel