संदेश.
अजीमाबाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के कारबासीन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एक हजार रुपये जुर्माना वसूला. वहीं चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान दो दर्जन बाइकों के कागजातों की जांच की गयी. इस दौरान एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही एक पैशन प्रो बाइक की जांच की गयी. चालक के द्वारा उस बाइक का कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया. जांच के दौरान बाइक के नंबर प्लेट पर फर्जी नंबर लिखा हुआ था, जिसको जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार लिया गया. बाइक चोरी के मामले में युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. जेल भेजा गया युवक कारबासीन निवासी विनय बीन का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

