आरा
. धनगाई थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे पिता-पुत्र समेत तीन अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकया. धनगाई थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी राजू यादव, उसके पुत्र अमित यादव एवं भाई राजेश यादव के घर इश्तेहार चिपकाया गया. बतादें कि दो अगस्त की शाम तीयर थाना क्षेत्र के अरेला गांव निवासी स्व. झगरू सिंह के पुत्र जय प्रकाश सिंह की पूर्व के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मृतक के पुत्र अमरनाथ यादव द्वारा राजू यादव उसके पुत्र अमित यादव एवं भाई राजेश यादव सहित चार लोगों पर नामजद एवं चार-पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस द्वारा बक्सर जिले निवासी नामजद अभियुक्त रामानंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि उसी समय से सभी अभियुक्त फरार चल रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

