आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी संतोष कुमार, उनकी पत्नी रंजू देवी एवं पुत्री रागिनी कुमारी शामिल हैं.वह वर्तमान में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल मुहल्ले में डेरा लेकर रहते हैं. इधर, संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की शाम वह पत्नी रंजू देवी, पुत्री रागिनी कुमारी एवं दो वर्षीय पुत्र के साथ अपने गांव से बाइक पर सवार होकर जीरो माइल स्थित डेरा पर आ रहे थे, तभी चंदवा हाउसिंग के समीप सड़क पर पानी लगा हुआ था और गड्ढे का पता नहीं चल पाया, जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

