आरा.
उदवंतनगर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से शनिवार को की. उनके पास से ठगी किया गया एक बंडल तार भी बरामद किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्तों में धनगाई थाना क्षेत्र के रामनगर बंगला निवासी निपेंद्र सिंह का पुत्र धीरज कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी ब्रह्म दयाल सिंह का पुत्र आयुष कुमार शामिल हैं. बता दें कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर ढोढा के टोला निवासी बलिराम भगत के पुत्र रजनीश कुमार सिंह, थाना क्षेत्र के पियनिया बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलते हैं. 22 अगस्त की दोपहर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके दुकान पर आये और तीन बंडल तार ले लिया, जिसकी कीमत 21,750 रुपये हुए थे. जब रजनीश कुमार सिंह द्वारा उन्हें बिल दिया गया, तो उनके द्वारा कहा गया कि हमलोग ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं. इसके बाद एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर स्क्रीन दिखाते हुए बोला गया की पेमेंट हो गया है. जब उन्होंने कहा कि ठीक है मैं अपने मोबाइल पर देख लेता हूं. तभी दोनों व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर तार के बंडल को लेकर वहां से फरार हो गये, जिसके बाद उनके द्वारा उदवंतनगर थाने में दोनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ठगी करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि उक्त गिरफ्तार दोनों ठग थाना क्षेत्र के सीमावर्तीय इलाके में स्थित एक दुकानदार से ठगी कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

