सहार.
चौरी थाना क्षेत्र के पेरहाप-मोपती मुख्य मार्ग पर धनछुहां के समीप मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए नारायणपुर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली निवासी विश्वनाथ साह अपने पुत्र नंदकिशोर साह के साथ मोटरसाइकिल से मोपती से अपने घर बनौली लौट रहे थे, जहां धनछुहां के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए टेंपो से नारायणपुर भेजा गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

