आरा.
शाहपुर थाना पुलिस द्वारा फायरिंग मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के होरील छपरा गांव से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्त शाहपुर थाना क्षेत्र के होरील छपरा गांव निवासी अर्जुन चौधरी का पुत्र अमरजीत चौधरी उर्फ बुई है. इधर, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि पांच-छह दिन पूर्व उसके द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य गांव में फायरिंग की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और तीन पूर्व पुलिस को प्राप्त हुआ था, जिसके बाद वीडियो के सत्यापन किया गया. सत्यापन उपरांत शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया. इसके पश्चात शाहपुर थाना में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

